इस साल नवंबर में 2 गंजेपन के शिकार किरदारों पर बनी फिल्में की ” और की ” रिलीज होंगी। हालांकि दोनों फिल्मों का सब्जेक्ट लगभग एक सा ही है लेकिन सनी सिंह को आयुष्मान की फिल्म से तुलना किए जाने पर कोई परेशानी नहीं है।
इस बारे में बात करते हुए सनी ने कहा, ‘मैं इन सबसे दूर हूं। मैं एक फिल्म कर रहा हूं और मुझे यह पता भी चला कि बाला का सबजेक्ट लगभग एक जैसा ही है। शुरू में लगा कि ऐसा कैसे हो गया लेकिन बाद में सब ठीक लगने लगा। वह (आयुष्मान) अपना किरदार निभा रहे हैं जबकि मैं अपना। हम दोनों ऐक्टर हैं और अपना काम कर रहे हैं। मुझे आयुष्मान पसंद हैं और मैं उनकी ऐक्टिंग को पसंद भी करता हूं। उनसे मेरी तुलना किए जाने पर मैं परेशान नहीं हूं।’
बता दें कि ‘उजड़ा चमन’ कन्नड़ फिल्म ‘ओंडु मोट्टेया काथे’ का हिंदी रीमेक है और यह 8 नवंबर को रिलीज होगी जब आयुष्मान की ‘बाला’ इससे एक दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर रिलीज किए जा चुके हैं जिन्हें लोगों ने काफी पसंद भी किया है।
Source: Bollywood