शिवपुरी/भोपालमध्य प्रदेश के जिला अस्पताल में एक शव की आंखों में चींटियां पड़ने का मामला सामने आने पर मुख्यमंत्री ने सख्त नाराजगी जताई, जिसके बाद सिविल सर्जन सहित पांच स्वास्थ्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, राजधानी से लगभग 300 किलोमीटर दूर स्थित शिवपुरी जिले के जिला अस्पताल में टीबी के मरीज बालचन्द लोधी का शिवपुरी के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया।
मरीज की मौत के बाद शव को वॉर्ड के बिस्तर से नहीं हटाया गया और उसपर चींटियां चढ़ गईं। इस मामले के सामने आने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा, ‘शिवपुरी में जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत होने पर उसके शव पर चींटियां चलने और इस घटना पर बरती गई लापरवाही बेहद असंवेदनशीलता की परिचायक है। ऐसी घटनाएं मानवता और इंसानियत को शर्मसार करती हैं, बर्दाश्त कतई नहीं की जा सकती हैं। घटना की जांच के आदेश, जांच में दोषी और लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।’
शिवपुरी की जिलाधिकारी अनुग्रहा पी. ने बुधवार को संवादादाताओं को बताया, ‘जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. पी.के. खरे, इलाज में लापरवाही बरतने वाले डॉ. दिनेश राजपूत सहित स्टाफ की तीन नर्सों को निलंबित कर दिया गया है।’
Source: Madhyapradesh