कप्तान के रूप में कोहली की हाफ सेंचुरी: क्या रहा खास

नई दिल्लीसाउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेला गया टेस्ट मैच विराट कोहली का भारतीय टीम के कप्तान के रूप में खेला गया 50वां टेस्ट मैच था। कोहली ने दिसंबर 2014 में ऐडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार कप्तानी की थी। वह 50 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले भारत के दूसरे और कुल 17वें कप्तान बने।

सबसे ज्यादा रन प्रतिशत50 टेस्ट मैच बाद कोहली ने कप्तान के रूप में 4956 रन बनाए हैं। यह टीम के रनों का 18.7 प्रतिशत है, जो सबसे ज्यादा है। कोहली ने 99.1 रन प्रति मैच के दर से रन बनाए हैं जो इतने मैच खेलने वाले सभी कप्तानों से बेहतर है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग हैं जिन्होंने हर मैच में 92.9 रन की दर से 4644 रन बनाए। यह उनकी टीम के रनों का 16.2 प्रतिशत रहा। इंग्लैंड के ऐलिस्टर कुक ने 84.7 के औसत से 4233 रन बनाए और यह इंग्लैंड की टीम का 16.0 रहा। भारत की बार करें महेंद्र सिंह धोनी ने 57.6 के औसत से 2881 रन बनाए और यह टीम के कुल रनों का 10.5 प्रतिशत रहा।

भारत की ओर से सबसे कामयाब बल्लेबाज
अपनी कप्तानी के दौरान कोहली टी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 64.36 के औसत से 4956 रन बनाए हैं और 19 शतक जड़े हैं। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा का नंबर आता है जिन्होंने 52.35 के औसत से 3560 रन बनाए हैं और 12 शतक लगाए हैं। अजिंक्य रहाणे 41.2 के औसत से 2802 रन बनाकर तीसरे पायदान पर हैं। रहाणे ने 7 शतक लगाए हैं।

अश्विन-जडेजा ने दिखाई धार
कोहली के कप्तान के रूप में पहले 50 टेस्ट मैचों में सबसे सफल गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन रहे हैं। अश्विन ने इस दौरान 233 विकेट लिए हैं और 18 बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। वहीं रविंद्र जडेजान ने 163 विकेट लिए हैं 7 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। वहीं तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी सबसे आगे हैं। शमी ने 123 विकेट लिए हैं और 25.86 का औसत रहा है। उन्होंने चार बार पारी में पांच विकेट लिए हैं।

घरेलू मैदान पर सिर्फ एक हार
कोहली अपने पहले 50 टेस्ट मैचों में घरेलू धरती पर खेले गए मैचों में सिर्फ एक में हार मिली है। भारत को 2017 में पुणे में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। कुल 17 खिलाड़ियों ने 50 टेस्ट मैचों में कप्तानी संभाली है उनमें से सिर्फ स्टीव वॉ और रिकी पॉन्टिंग ने ही अपने पहले 50 टेस्ट मैचों में (कप्तान के रूप में) एक-एक मैच गंवाया है। क्लाइव लॉयड और विवियन रिचर्ड्स ने दो-दो और धोनी ने कप्तान के रूप में अपने पहले 50 टेस्ट मैचों में से तीन टेस्ट मैच गंवाए थे।

सबसे सफल कप्तानों में शुमार
कप्तान के रूप में 50 टेस्ट मैचों बाद रेकॉर्ड पर नजर डालें तो कोहली तीसरे पायदान पर आ गए हैं। कोहली ने 50 में से 30 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की, 10 मैचों में टीम को हार मिली और 10 ड्रॉ रहे। 50 टेस्ट मैचों बाद सबसे ज्यादा मैच जीतने का रेकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ के नाम है। वॉ ने 50 में से 37 में जीत हासिल की और 8 हारे और 5 मैच ड्रॉ रहे। वहीं रिकी पॉन्टिंग ने 35 जीते, छह हारे और 9 मैच ड्रॉ रहे। चौथे नंबर पर वेस्ट इंडीज के विवियन रिचर्ड्स का नंबर आता है रिचर्ड्स ने 27 जीते, 8 हारे और 15 मैच ड्रॉ रहे।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *