बीटीओए चुनाव में राजनीतिक दिग्गज मैदान में
किरंदुल – बैलाडिला ट्रक ओनर एसोसिएशन के चुनाव में कई राजनीतिक दलों के दिक्कत आमने सामने हैं जिनकी किस्मत का फैसला आज होने वाले मतदान से होगा जहां एक और पूर्व बचेली नपा अध्यक्ष ,वर्तमान नपा अध्यक्ष पति , पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि जैसे बड़े पहुंच रखने वाले राजनीतिक दलों के लोग इस ट्रक ओनर एसोसिएशन के चुनाव में आमने सामने मैदान में लड़ रहे हैं जहां 2 पैनल में भाजपा कांग्रेस दोनों ही दलों के सदस्यों को रखकर पैनल बनाया गया है वहीं दूसरी ओर दो निर्दलीयों ने भी अपना नामांकन फॉर्म जमा किया है गौरग साहा पैनल से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गौरंग साहा जो पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं बीटीओए के अध्यक्ष रह चुके हैं जिनके पास बहुत ही ज्यादा अनुभव एवं चुनाव लड़ने में दक्ष क्षमता है सचिव पद में विप्लव मल्लिक जो कर्मा परिवार के करीबी माने जाते हैं जो विधायक देवती कर्मा के विधायक प्रतिनिधि एवं वर्तमान में कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के जिला अध्यक्ष है जिनका का समर्थन किरंदुल नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल राय द्वारा किया जा रहा है इस विषय में मृणाल राय ने बताया कि इस ट्रक यूनियन चुनाव में मैंने गौरंग साहा के साथ कार्य किया है जब गौरंग साहा नगर पालिका अध्यक्ष और ट्रक यूनियन के भी अध्यक्ष थे मंदी के समय अपने भाजपा शासन के खिलाफ ही धरने पर बैठे एवं बीटीओए सदस्य के साथ वह भी जेल तक गए जिसके कारण आज गाड़ियां सुचारू रूप से चल रही है जो विरोधी इनके खिलाफ खड़े हैं उन्होंने धरने से दूरी बनाई हुई थी गौरंग साहा ने बचेली में पार्किंग की व्यवस्था एवं रोड के लिए लड़ाई लड़ी जिसके कारण आज पार्किंग और रोड बना है गौरव साहा के कार्यकाल में कोई भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ है इस कारण में गौरांग साहा को अपना खुला हुआ समर्थन दे रहा हूं वहीं दूसरी और मनोज सिंह पैनल से अध्यक्ष पद पर मनोज सिंह लड़ रहे हैं वही सचिव पद से बचेली नगर पालिका अध्यक्ष के पति गुड्डा साव चुनावी मैदान पर है जिनका प्रचार में खुद बचेली नगर पालिका अध्यक्ष मैदान पर उतर गई है अपने पति और पैनल के लिए घर-घर जाकर वोट मांग रही है वही कोषा अध्यक्ष और सचिव पद पर दो निर्दलीय प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं पर ट्रक ओनर एसोसिएशन के चुनाव में आज तक का इतिहास में कोई भी निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल नहीं की है यह तो मतदान के साथ ही सभी प्रत्याशियों की किस्मत का पता चलेगा बाकी सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं वही सुबह 7: बजे से मतदान शुरू होगा जो दोपहर 3: बजे तक चलेगा 3:30 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी दो चरणों में मतदान किया जाएगा जिसके बाद जीते हुए प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी