किरंदुल/बचेली ।कामो कुंजाम महामंत्री भाजपा बचेली मंडल ने चर्चा करते हुये अपनी स्टेटमेंट जारी करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बने 02 साल से ऊपर हो गई है जिसे छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश सरकार द्वारा 02 साल पूरे होने का जश्न मना रही है मैं भूपेश सरकार से पूछना चाहता हूँ की आपने सरकार में आने के पहले छत्तीसगढ़ में आपने चुनाव के दौरान कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में जो वादा किया था वो वादा पूरा हुआ है क्या आपके जन घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़, के किसानों का कर्जा माफ युवाओं को रोजगार कर्मचारियों को वेतनमान बढ़ाया जायेगा आगनबाड़ी कर्यकर्ताओ को उचित वेतनमान देने छत्तीसगढ़ के युवाओं को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता किसानों का धान समर्थन मूल्य में ख़रीदने जैसे बड़ी बड़ी वादा किया था जो की आज भी इस सरकार का वादा पूरा नही हुआ है। आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में ग्राम पंचायतों के सचिव संघ अपना जायज मांगो को लेकर धरना बैठने में मजबूर हैं जो की आज के तारिख में पूरे छत्तीसगढ़ के पंचायत सचिव संघ आंदोलन में बैठने से ग्राम पंचायतों का काम बंद हो चुका है आज तक सचिवों के समस्याओ का समाधान के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार के ओर से कोई भी मंत्री व विधायक धरना स्थल में नही पहुंचे है इससे साफ पता चलता है की छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार आपने वादा से मुकर रही है लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस वादा खिलाफी भूपेश सरकार को बर्दाश नही करेगा छत्तीसगढ़ की जनता समझ चुका है। इस वादा खिलाफी सरकार के खिलाफ और छत्तीसगढ़ प्रदेश में आंदोलन कर रहे सचिवों का समर्थन के लिए हर सम्भव मदद के लिए हमेसा भारतीय जनता पार्टी साथ रहेगा 02 साल पहले छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी माननीय डॉ, रमन सिंह की 15 साल की सरकार में कभी सचिव किसान युवाओं के साथ इतना बड़ा धोखा कभी नही किया गया प्रदेश मे काँग्रेस की सरकार आते ही छत्तीसगढ़ की जनता परेशान हैं छत्तीसगढ़ प्रदेश के युवा रोजगार के लिए दूसरे स्टेट में रोजगार के लिए जाने मजबूर हो रहे हैं जिस प्रकार छत्तीसगढ़ के जनता व युवाओं के सात छलावा किया जा रहा है उसी प्रकार आने वाले दिन में छत्तीसगढ़ की दोगले नीति वाली कोंग्रेस की भूपेश सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता जवाब देगा.