विराट का सुपर फैन, बदन पर हैं 16 कोहली टैटू

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के करोड़ों प्रशंसक हैं। इनके चाहने वाले ना सिर्फ भारत में हैं बल्कि दुनिया के हर कोन में मौजूद हैं। जहां भी भारतीय टीम जाती है उनके फैंस पहुंच जाते हैं। कुछ फैंस हालांकि सबसे अलग होते हैं। वे किसी एक खिलाड़ी के लिए इतने समर्पित होते हैं कि दीवानगी की हद तक पहुंच जाते हैं।

सुधीर गौतम और हरि सरवन बदन को तिरंगे में रंगकर मैदान पर जब इंडिया… इंडिया… चिल्लाते हैं जोश अलग ही स्तर पर पहुंच जाता है। गौतम सचिन तेंडुलकर के फैन हैं और सरवन महेंद्र सिंह धोनी के। अब एक ऐसा ही फैन टीम इंडिया के कैप्टन का भी सामने आ गया है, पिंटू बेहेरा।

पढ़ें,

पिंटू की खासियत है कि उन्होंने भारतीय कप्तान को समर्पित 16 अलग-अलग टैटू अपनी बॉडी पर बनवा रखे हैं।

बेहेरा, ओडिशा के बहरामपुर में एक छोटे से कॉन्ट्रैक्टर हैं। उन्होंने कोहली से मिलने के लिए पांच साल का इंतजार किया और आखिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में विशाखापत्तनम में जाकर उनका सपना पूरा हुआ।

पढ़ें,

31 वर्षीय बेहेरा ट्रेन से विशाखापत्तनम पहुंचे। बेहेरा इस शहर में मैच से एक दिन पहुंच गए और यहां कोहली से मिलने का उनका सपना पूरा हो गया।

बेहेरा ने हमारे सहयोगी टाइम्सऑफइंडियाडॉट.कॉम को दिए एक खास इंटरव्यू में बताया, ‘जब मैं विशाखापत्तनम में पहुंचा, तो किसी तरह मैं स्टेडियम में पहुंच गया। जब कोहली ट्रेनिंग के लिए आए तो मैंने अपनी शर्ट उतार दी। वहां भारतीय टीम को देखने के लिए कुछ फैंस मौजूद थे। वे सब जोश में कोहली का नाम पुकारने लगे। सबका ध्यान उस ओर गया।’

देखें,

उन्होंने कहा, ‘वहां कुछ अधिकारी और पत्रकार भी मौजूद थे। उन्होंने पहले भी मुझे कोहली से मिलने का प्रयास करते हुए देखा था। उन्होंने मुझे कप्तान से मिलवाने में मदद की।’

बेहेरा भी उस समय भावुक हो गए जब कोहली ने ट्रेनिंग समाप्त करने के बाद सुरक्षाकर्मियों को मुझे अंदर आने की इजाजत देने को कहा।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *