बचेली में शहीद गेंदसिंह शहादत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

बचेली-शहीद गेंदसिंह संग्रहालय आदिवासी हल्बा भवन बचेली में शहीद गेंदसिंह शहादत दिवस सभा कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी हल्बा हल्बी समाज बचेली द्वारा किया गया। सर्वप्रथम शहीद गेंदसिंह की चलचित्र पर मोमबत्तियां प्रज्जवलित कर उन्हें याद किया गया और 2मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रधांजलि दी गई। आपको बता दें कि शहीद गेंदसिंह परलकोट के जमीदार थे उन्होंने आदिवासियों के जल जंगल जमीन के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी। उन्हें अंग्रेजी शासन से विद्रोह करने के कारण 20 जनवरी1825 को उनके महल के सामने अंग्रेजों ने फाँसी की सजा दे दी थी। उनकी इस वीरता और पराक्रम आदिवासी हितैसी होने के कारण प्रति वर्ष हल्बा आदिवासी समाज द्वारा 20 जनवरी को शहादत दिवस मनाकर उन्हें याद करते है ।

आज के इस शहादत दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज के संरक्षक बी एस कोशमा DGN NMDC ,अध्यक्षता नूतन ठाकुर ने किया। समाज के पूर्व अध्यक्ष पी आर कोलियारा द्वारा शहीद गेंदसिंह के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला । आज के इस कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज दंतेवाड़ा के महासचिव और बस्तर संभाग के उपाध्यक्ष धीरज राना ने कहा की आदिवासी हल्बा समाज को शहीद गेंदसिंह में कुर्बानी से सीखना चाहिए और उनके अच्छाई को आत्मसात कर हम सभी को अपने आदिवासी समाज के लिए बढ़ चढ़कर हमेशा आगे रहना और अपनी परम्परा संस्कृति को बचाना है।आज शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान समाज के छात्र छात्राओं का भी सम्मान किया गया ।साथ ही बचेली हल्बा समाज के IIT में सेलेक्ट हुए सीताराम नागेश के पुत्र नीलेश नागेश का भी समाज ने सम्मान किया। बचेली एनएमडीसी में नेहरू पुरस्कार से सम्मानित चैतराम ठाकुर जो की समाज के गौरव है उनका भी समाज ने सम्मान किया ।बचेली समाज से विदाई ले रहे सगाजन श्रीमती पुष्पा कवलिया और श्रीमती सरिता ठाकुर का भी सम्मान किया गया। भवन में बिजली वायरिंग करने वाले ठेकेदार देवेंद्र साव का भी सम्मान समाज ने किया। आज के इस कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा नोमेश पिद्दा युवा प्रभाग अध्यक्ष ने किया। मंच का संचालन वेदप्रकाश कोठारी ने किया । आज के कार्यक्रम में समाज के संरक्षक बी एस कोशमा जी,अध्यक्ष सुरेश सहारे, सचिव वेदप्रकाश कोठारी, महासचिव सर्व आदीवासी समाज धीरज राना, पी आर कोलियारा, लक्ष्मीकांत भोयर, युवा अध्यक्ष नोमेश पिद्दा , नूतन ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, चन्दर राम ठाकुर,मुरली ठाकुर,परदेशी कोशमा, दीलिप चिराम,अनूप घरत,दयालु केराम,चैतराम ठाकुर, थलेश ठाकुर,सर्व आदिवासी समाज के तुलसी मण्डावी,राजेश ठाकुर,खोमन तारम महिला प्रभाग के अध्यक्ष चन्द्रकला ठाकुर,सचिव ममता राना, माधुरी ठाकुर,कुमेश्वरी तारम,तरुणा भोयर, सीमा कोठारी, खोमेश्वर सहारे और समाज के सगाजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *