इंदौर,16 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने यहां बुधवार को लुटेरी दुल्हनों के अंतरराज्यीय गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए दो महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। अलग-अलग मामलों में गुजरात और राजस्थान की पुलिस को लम्बे समय से इनकी तलाश थी। एसटीएफ की इंदौर इकाई के पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला ने संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रितु राठौर (25), संगीता वाकोड़े (38), नीलेश वाटकिया (30), विनायक गावड़े (40), अनिल जैन (54) और विशाल सोनी (41) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि लुटेरी दुल्हनों का यह गिरोह मैरिज ब्यूरो की आड़ में इंदौर से चलाया जा रहा था। गिरोह वर पक्ष से मोटी रकम लेकर उन महिलाओं की शादी करा रहा था जो न केवल पहले से विवाहित हैं, बल्कि इनमें से कुछ की तो संतानें भी हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया, “विवाह के कुछ ही दिन बाद ये महिलाएं अपने पतियों के घर से नकदी और जेवरात लेकर फरार हो जाती थीं।” शुक्ला ने बताया कि गिरोह ने गुजरात के अहमदाबाद जिले और राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में लुटेरी दुल्हनों के जरिये लोगों को चूना लगाया है। वहां के पुलिस थानों में इनके खिलाफ दो आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को संबंधित मामलों में गुजरात और राजस्थान की पुलिस को सौंप दिया गया है। विवाह की आड़ में महिलाओं की खरीद-फरोख्त को लेकर भी गिरोह के खिलाफ विस्तृत जांच जारी है।
Source: Madhyapradesh