नगर के वार्ड क्रमांक 01 लक्ष्मणपुर कैम्प के निवासी आज जर्जर और ख़स्ताहाल वाली सड़को का सामना कर रहे हैं.

किरंदुल से की रिपोर्ट एस एच अजहर व रवि दुर्गा की रिपोर्ट

किरंदुल ! नगर के वार्ड क्रमांक 01 सुभाष चंद्र बोस वार्ड लक्ष्मणपुर कैम्प के निवासी आज जर्जर और बड़ी – बड़ी गड्ढे वाली खस्ताहाल सड़क पर आवागमन कर रहे हैं !

पिछले 04 सालो से इन गली की सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे बनते आ रही है और साथ मे आये दिन कुछ ना कुछ दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रही है , इससे त्रस्त मोहल्लेवासियों ने बताया कि पिछले 4 सालों से नगर पालिका को अवगत कराते आ रहे है लेकिन नगर पालिका के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही आश्वासन दिया जाता है,और यह कह दिया जाता है कि सड़क का काम हो जाएगा लेकिन आज तक नही हो पाया हैं !

[समस्या]

दूसरी बड़ी बात इसी मोहल्ले की निवासी हुलसी बाई की मकान से नीलगिरी पेड़ तक जहाँ आज वर्तमान में 25 से 30 मकान है जिसमे लगभग 50 परिवार है
लेकिन उस गली में आज तक 10 मीटर की भी कांक्रीट वाली सड़क नगर पालिका के द्वारा नही बनाई गईं है ! आवागमन की सड़क नही होने के कारण मोहल्लेवासियों ने मिट्टी डालकर ही कच्ची सड़क बना दिया और इन्ही कच्ची सड़को से होकर राहगीरों व छोटे छोटे स्कूली बच्चो का आना जाना बना रहता हैं लेकिन इसको पक्की सड़क बनाने को लेकर बनाने नगर पालिका के इससे संबंधित अधिकारी यह बोलकर चले जाते है कि इस गली की काम ठेकेदार नही करना चाहता है तो कही न कहीं इस मोहल्ले के साथ नगर पालिका के द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा हैं !

[परेशानी]

नवरात्रि के समय रात का समय था ड्यूटी करके उसी मोहल्ले की एक महिला अपनी घर आ रही थी और सड़कों पर गड्ढों की होने के कारण गिर गई जिसके चलते उसकी सिर पर चोटे आई है और वर्तमान में उसकी ईलाज चल रही है उसी गली में एक और 05 वर्षीय स्कूली बच्ची जो स्कूल जा रही थी और उस गली में नालियाँ बनाई गई हैं जिसके ऊपर अव्यवस्थित स्लाप लगाई गई जिसमे वह बच्ची फसकर गिर गई और वर्तमान में उसकी बाँये हाथ टूट गई है औऱ उस हाथ की प्लास्टर करवाई गई है !तो कहीं ना कहीं इस जर्जर और खस्ताहाल सड़क के कारण इस मोहल्ले की गली के लोगों को इन दिनों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है !इस मोहल्ले में दूसरी लापरवाही और देख सकते हैं पिछले 03 साल पहले शेफाली डे के घर पर शौचालय बनाई गई है लेकिन उस शौचालय से निकली अपशिष्ट पदार्थ जिसका उसके सम्मुख बनी टंकी पर जमाव बनता है लेकिन इन टंकियों को भी खुला छोड़ा गया है जो खुले में शौच मुक्त अभियान के तहत नगर प्रशासन के द्वारा बनवाई गई है !कहीं ना कहीं स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है और यहां स्वच्छ भारत सुंदर भारत की बात करते है!आज नगर प्रशासन की अनदेखी के कारण आम जनता को इस वार्ड में कई परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है जबकि इस वार्ड का यह मोहल्ला वार्ड पार्षद की गृह मोहल्ला है लेकिन वार्ड पार्षद के सामने ही आम जनता को खस्ताहाल और जर्जर सड़क से गुजरना पड़ रहा है !इस विषय मे वार्ड पार्षद कु0रतनी मंडावी का कहना है कि मैंने इस संबंध में नगर पालिका को कई बार लिखित आवेदन देकर अवगत कराया हैं लेकिन इस ओर कोई पहल नही किया जा रहा हैं !इस विषय मे नगर पालिका उप अभियंता संतोष कुमार नेगी का कहना है कि टेंडर हो गया हैं ठेकेदार रेती का अभाव बता रहा है जैसे ही रेत का प्रबंध हो जाता है सप्ताह भर पंद्रह दिन के भीतर सड़क निर्माण का काम चालू कर दी जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *