किरंदुल,भाजपा नेता रामबाबू गौतम ने बताया कि आज रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान प्रशासन ने जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों से भारी भीड़ इकट्ठा करने का जबर्दस्ती प्रयास किया और जानकारी इस तरह की मिल रही है वहां के ग्रामीणों ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल नहीं होगे तो आपका राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा जिसके के कारण गांव वालों में भय पैदा हुआ और लोगों को दंतेवाड़ा जाने का कार्यक्रम शुरू हुआ इसी दौरान दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोंगपाल के आश्रित ग्राम बड़े हड़मामुंडा ग्रामीण रायपुर के ट्रक पर सवार थे और यह गाड़ी थाना के पास खड़ी थी और दूसरी बचेली की गाड़ी नाका का बैरल को तोड़ते हुए दूसरी नाका के समीप खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दी उस खड़ी गाड़ी में सवार बड़े हड़मा मुंडा निवसी जोग पिता चमरू की घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया और दोनों ट्रको में सवार लगभग 50 ग्रामीण घायल हो गये भारतीय जनता पार्टी शासन प्रशासन से मृतक ग्रामीण को 25 लाख मुआवजा तुरंत देने की मांग करती है तथा जो गंभीर घायल हैं उनको भी 20 लाख का मुआवजा देने की मांग करती है जिस मकान में ट्रक घुसी है वो दुकान थी उसका दुकानदार का सामान नुकसान हुआ है इसका भी पर्याप्त मुआवजा देने की व्यवस्था करें श्री गौतम ने कहा कि जो गाड़ियां क्षेत्रों से जा रही थी उनके गाड़ियों के साथ में कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति नहीं था जिसके कारण ये हादसा हुवा ।।।