योगी सरकार के खिलाफ न्याय सम्मेलन करेगी शिवपाल की पार्टी

शादाब रिजवी, मेरठ
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (पीएसपी) ने प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी। इसके लिए पार्टी ने मंडल स्तर पर करने का ऐलान किया हैं। इन सम्मेलनों के लिए पार्टी ने नए सिरे से तिथि भी घोषित कर दी है। वेस्ट यूपी में आगरा से इन सम्मेलनों की शुरुआत 15 दिसंबर से होगी।

पार्टी नेताओं के मुताबिक, प्रदेश के नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय दिलाने के लिए मंडल स्तर पर न्याय सम्मेलन करना तय किया है। प्रदेश की जनविरोधी सरकार ने नागरिकों का जीना दूभर कर दिया है। सरकार उनके अधिकार छीन रही है। उनके खिलाफ नई-नई साजिश कर रही है। ऐसी जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने, प्रदेश को अन्याय और अत्याचार से बचाने के लिए पर पीएसपी प्रतिबद्ध है।

पीएसपी के प्रदेश महासचिव डाक्टर मरगूब त्यागी के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहला न्याय सम्मेलन आगरा में 15 दिसंबर को किया जाएगा। उसके बाद अलीगढ़ में 20 दिसंबर, बरेली में 26 दिसंबर, मुरादाबाद में 30 दिसंबर, मेरठ में 5 जनवरी 2020 और सहारनपुर में 11 जनवरी 2020 को सम्मेलन होंगे। पीएसपी के मेरठ के महानगर अध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि इन सम्मेलनों में लोकल स्तर की समस्याओं को भी प्रमुख रूप से उठाया जाएगा।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *