कांग्रेस का एक दिवसी सम्मेलन हुआ सम्पन्न

बचेली,आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बड़े बचेली ग्रामीण के द्वारा चोलनार में भारत के अन्नदाता अपने खेती, जीवन और आजीविका अपने वर्तमान और भविष्य को बनाए रखने के लिए ऐतिहासिक तौर पर विगत 2 माह से अधिक समय से नई दिल्ली के विभिन्न सीमाओं सड़क पर देश के लगभग सभी राज्य से केंद्र सरकार के मोदी सरकार से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है ! और कोई दिनों से संघर्षरत अन्नदाताओं शहीद हो गए हैं उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अन्य दाताओं के समर्थन में एक दिवसीय सम्मेलन एवं पत्र वार्ता रखा गया है ! इस आंदोलन पर
*भीमा मंडावी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बड़े बचेली ग्रामीण* ने कहा हम लोग भोले-भाले आदिवासियों पर नरेंद्र मोदी अत्याचार करने की मंशा से किसान कानून बनाकर निजी कंपनियों को हीतो के लिए इस काले कानून को बनाया गया है जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं
*पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ग्रामीण पंजाबी राम मंडावी* ने भी कहा नरेंद्र मोदी को किसी भी हालत में इस तीनों काले कानूनों को वापस लेना होगा नहीं तो हम किसान बहुत ही उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा
*ब्लॉक प्रभारी तपन दास* ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री अवधेश गौतम जी के निर्देश से मुझे ग्रामीण ब्लॉक बड़े बचेली के प्रभारी नियुक्त कर भेजा है और मैं हमारे जिला अध्यक्ष महोदय का बहुत-बहुत आभारी हूं! सबसे पहले जो 2 माह से भी अधिकसमय से किसान हमारा अन्नदाताओ दिल्ली के सड़क पर नरेंद्र मोदी कि सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, और इस दौरान हमारे बहुत सारे अन्नदाता शहीद हुए हैं! और उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संघर्षरत हमारे अन्नदाता किसान भाइयों के आंदोलन को हम कांग्रेस पार्टी समर्थन देते हुए और आगे भी हम कांग्रेस पार्टी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन को समर्थन करते रहेंगे !
आज के एक दिवसीय सम्मेलन एवं पत्र वार्ता में वरिष्ठ कांग्रेसी पंजाबी राम मंडावी जी ब्लॉक प्रभारी तपन दास , ब्लॉक अध्यक्ष भीमा मंडावी, सरपंच कोड़ेनार मीना मंडावी, हिरमा कर्मा, कमलू करती, सुकराम कुंजाम एवम् गुमिया पाल टिकन पाल हिरोली मदारी कूटरेम कलेपाल समलवर के सरपंच तथा अनेक किसान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *