और की मुख्य भूमिका वाली ” बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के 15 दिन बाद भी फिल्म की कमाई जारी है। कहा जा रहा है कि अगर ऐसे ही कमाई जारी रही तो यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। माना जा रहा है कि वीकेंड पर इसकी कमाई जारी रह सकती है।
बॉक्सऑफिसइंडिया डॉट कॉम की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को फिल्म ने 3.35 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। इस तरह 15 दिनों में इस फिल्म ने कुल 269.20 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया है। फिल्म ने केवल हिंदी सर्कल में ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र सर्किट में भी रेकॉर्डतोड़ कमाई की है।
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ऐक्शन ड्रामा फिल्म ‘वॉर’ में वाणी कपूर और आशुतोष राणा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म में टाइगर श्रॉफ ने एक जासूस खालिद की भूमिका निभाई है जिसका मिशन अपने मेंटॉर कबीर (रितिक रोशन) को पकड़ना है। यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी।
Source: Bollywood