राहूल गाँधी के जनसभा में अपेक्षा से कहीं ज्यादा लोग सम्मिलित होंगे – विकास उपाध्याय

राहूल गाँधी के कल होने वाले शिव सागर में “असम बचाव जनसभा” स्थल का कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र सिंह एवं विकास उपाध्याय ने तैयारियों का जायजा लिया

असम (शिव सागर)। असम राज्य में मार्च-अप्रैल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में वापसी को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहूल गाँधी का इस बीच पहला चुनावी सभा कल शिव सागर में “असम बचाव जनसभा” होने जा रहा है। इसकी तैयारी को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय पिछले कई दिनों से लगे हुए हैं। बूथ स्तर की शिविर लगाकर प्रशिक्षण के माध्यम से कांग्रेस के लोगों को सक्रिय करते हुए पूरे विधानसभाओं में भाजपा के खिलाफ माहौल निर्मित करने पूरी तरह से सफल होते नजर आ रहे हैं। आज वे असम के प्रभारी एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र सिंह के साथ राहूल गाँधी के जनसभा वाले स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया एवं संभावना व्यक्त की जा रही है कि लाखों की संख्या में असम के लोग कल इस जनसभा में सम्मिलित होंगे।

जनसभा के लिए प्रस्तावित स्थल शिव सागर एक धरोहर स्थल है। यहाँ पूर्ववर्ती अहोम राष्ट्र के बहुत से स्मारक स्थित है। अब यह बहु-सांस्कृतिक शहर बन चुका है, ब्रम्हपुत्र की सहायक दिखु नदी के किनारे स्थित होने की वजह से शिव सागर का अपना अलग महत्व है। इस स्थान से चुनावी सभा में राहूल गाँधी द्वारा दिया जाने वाला संदेश पूरे असम राज्य को प्रभावित करेगी। राहूल गाँधी के चुनावी सभा को देखते हुए छ.ग. के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मंच साझा करने वे असम के शिव सागर पहुँचेंगे। विकास उपाध्याय ने चुनावी तैयारी का जायजा लेने के बाद कहा, राहूल गाँधी का यह “असम बचाव जनसभा” भारतीय जनता पार्टी के लिए असम में उल्टी गिनती साबित होगी और हमारी अपेक्षा से कहीं ज्यादा लोग इस सभा में सम्मिलित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *