गंभीर ने ट्वीट किया, ‘भारत के सबसे बड़ मैच विनर अनिल कुंबले को शुभकामनाएं। आपसे बहुत कुछ सीखा और मैं जितने भी कप्तानों के अंदर खेला उसमें आप सबसे बेहतरीन हैं। क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद।’
गंभीर के सलामी जोड़ीदार वीरेंदर सहवाग ने कहा, ‘भारत के सबसे महान मैच विनर्स में से एक और एक शानदार रोल मॉडल। आपको दूसरे शतक से दूर रखने के लिए माफी चाहता हूंअनिल कुंबले भाई। लेकिन मैं प्रार्थना करता हूं कि आप वास्तविक जीवन में शतक बनाए। केवल 51 साल और बाकी हैं। आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं अनिल भाई।’
कुंबले ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में 110 रनों की पारी खेली थी। वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘आपको जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं अनिल कुंबले। भगवान आप पर आज और आने वाले समय में हमेशा आशीर्वाद बनाए रखे।’
कुंबले ने भारत के लिए कुल 132 टेस्ट और 271 वनडे मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 619 और वनडे में 337 विकेट चटकाए।
Source: Sports