बारिश थमते ही प्रदेश में सड़कों की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर हुआ शुरू

 कुम्हली-परसाही-सिर्री सड़क का हो रहा है नवीनीकरण
रायपुर,प्रदेश में बरसात के दौरान खराब हुए सड़कों में गड्ढे भरने एवं आवश्यक मरम्मत का कार्य बारिश थमते ही युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान प्राप्त जनशिकायतों एवं जनसुझावों को गंभीरता से लेते हुए विभागीय कार्यपालन अभियंताओं की बैठक लेकर सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों को आवागमन में हो रही असुविधा से निजात मिल सके और इससे होने वाले दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को व्यक्तिगत जवाबदारी के साथ सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए है। लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने बताया कि विभागीय मंत्री श्री साहू के निर्देशों के अनुरूप प्रदेश में सड़कों के संधारण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और यह तेजी से जारी है। आज दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र में कुम्हली-परसाही रोड और परसाही-सिर्री रोड पर बीटी नवीनीकरण का कार्य चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *