एनबीटी न्यूज, हापुड़ : सेना भर्ती में शामिल होने आए बुलंदशहर निवासी 3 युवाओं को कैंटर ने टक्कर मार दी जिससे वे घायल हो गए। एक युवक को हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया है। चालक कैंटर लेकर फरार हो गया।
बाबूगढ़ कैंट में इस समय सेना भर्ती प्रक्रिया चल रही है। गुरुवार को संजू, दीपक और राजकुमार भी भर्ती में हिस्सा लेने आए थे। सुबह के समय गांव सिमरौली के पास सड़क पार कर रहे थे तभी कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से राजकुमार को मेरठ रेफर कर दिया गया। एसओ बाबूगढ़ अजय चौधरी का कहना है कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Source: UttarPradesh