एनबीटी न्यूज, मुरादनगर : दिल्ली-मेरठ मार्ग पर बस स्टैंड के पास पुलिस चेक पोस्ट के सामने बुधवार रात कार खड़ी करने को लेकर चौकी प्रभारी व एडवोकेट के बीच मारपीट हो गई। आरोप है कि पहले चौकी प्रभारी ने वकील को थप्पड़ मार दिया। इस पर विवाद बढ़ गया। इस दौरान चौकी प्रभारी की वर्दी फट गई। पुलिस मारपीट की बात से इनकार कर रही है।
एक वकील कार से गाजियाबाद से अपने घर मेरठ जा रहे थे। वह बुधवार रात 9 बजे मुरादनगर बस स्टैंड के सामने पहुंचे। उन्होंने अपनी कार पुलिस चेक पोस्ट के सामने खड़ी की और पानी लेने चले गए। जब वह लौटे तो वहां मौजूद एक दरोगा ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। इस पर वकील और दरोगा के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ी कि दोनों के बीच 20 मिनट तक जमकर मारपीट हुई।
मारपीट में दरोगा की वर्दी फट गई। सूचना मिलने पर सीओ सदर व थानाप्रभारी ओपी सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने दरोगा व वकील को समझा-बुझाकर शांत कराया। दोनों के बीच समझौता कराया गया। पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। थाना प्रभारी ओपी सिंह मारपीट की बात से इनकार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।
Source: UttarPradesh