वस, गाजियाबाद : सिहानी गेट थाना क्षेत्र में पुराने बस अड्डे के पास कपड़े एक्सचेंज करने आए एक दंपती और आउटलेट कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस पर कपड़े बदलने आई महिला ने ईंट से आउटलेट का शीशा तोड़ दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आई। स्टोर के मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, यूनीक बाजार आउटलेट पर गुरुवार सुबह प्रवेश अपनी पत्नी के साथ कपड़े एक्सचेंज के लिए आए थे। दुकान के गार्ड ने कहा कि कपड़े यूज किए गए हैं। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। स्टोर मैनेजर का आरोप है कि जब वह बीच-बचाव के लिए गए तो महिला के पति ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। जब उनके कर्मचारी उसे पकड़कर पुलिस को बुलाने की बात करने लगे तो महिला ने एक ईंट उठाकर स्टोर के शीशे तोड़ दिए और उन्हें धमकी दी। मैनेजर का कहना है कि महिला कपड़ों को इस्तेमाल करने के बाद एक्सचेंज के लिए आई थी। जब उन्हें यह बात कही गई तो पति-पत्नी झगड़ा करने लगे।
इस मामले में सिहानी गेट थाना एसएसआई अशोक उपाध्याय ने बताया कि यूनीक बाजार आउटलेट के मैनेजर दीपांशु की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर प्रवेश कसाना को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: UttarPradesh