किरंदुल -आज दिनांक 24/02/2021 को नगर किरंदुल के बस स्टैंड में खंड स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें किरंदुल की जनता को निशुल्क होम्योपैथिक एवं आयुर्वेद की दवाईयां वितरित की गई जिसमें दंतेवाड़ा जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर सरजू पटेल होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी किरंदुल बी.पी. साहू एवं आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी भुनेश्वर पटेल जी एवं किरंदुल के अशोक कुमार सिन्हा फार्मासिस्ट आयुर्वेद मौजूद रहे तथा निशुल्क पर्ची के माध्यम से किरंदुल की आम जनता ने अपने स्वास्थ्य के अनुसार दवाइयां ली इस दौरान प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीमती राजेंद्र राय बस स्टैंड पर उपस्थित रही एवं उनके साथ वार्ड पार्षद श्री अमृत टंडन जी बस स्टैंड पर मौजूद रहे जनता के स्वास्थ्य के प्रति जिला प्रशासन का एक अच्छी पहल जिसका पूरा फायदा किरंदुल की जनता को मिलता हुआ।