छात्रा को चाकू मारकर 8वीं मंजिल से कूदकर दी जान

B- सेक्टर 61 की इंद्रप्रस्थ विला सोसायटी में गुरुवार को हुई घटना

– घायल हुई इंजीनियरिंग की छात्रा की हालत नाजुक, आईसीयू में भर्ती

– दोनों के पिता निजी कंपनी में अधिकारी, घटना की वजह पता नहीं

– फ्लैट में छात्रा अकेली थी, उसी समय किसी वजह से पहुंचा था किशोर

प्रमुख संवाददाता, नोएडा

Bसेक्टर 61 की इंद्रप्रस्थ सोसायटी में गुरुवार को 8वीं मंजिल से गिरने से एक छात्र की मौत हो गई। जिस फ्लैट से 15 साल का छात्र गिरा, उसी में एक छात्रा भी गंभीर रूप से जख्मी मिली। चाकू के हमले से वह गंभीर रूप से घायल हुई हैं। इंजीनियरिंग की छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है, जहां हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि छात्रा को चाकू मारने के बाद छात्र फ्लैट से कूदकर जान दे दी। दोनों के परिवारों में से किसी ने घटना की शिकायत नहीं दी है। दोनों के पिता निजी कंपनी में अधिकारी हैं। घटना के समय छात्रा अपने फ्लैट में अकेली थी।

पुलिस के अनुसार, इंद्रप्रस्थ सोसायटी में गुरुवार शाम करीब 5 बजे 15 साल के एक लड़के की मौत की सूचना मिली थी। 8वीं मंजिल से गिरकर उसकी मौत हुई थी। कुछ लोगों ने बताया कि जिस फ्लैट की बालकनी से छात्र नीचे गिरा, उसी में से 21 साल की एक लड़की भी चीखती हुई बाहर की ओर भागी थी। लड़की गाजियाबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक थर्ड ईयर की छात्रा है। उसके पिता नवरत्न कंपनी में अधिकारी हैं। अपार्टमेंट की छठी मंजिल पर छात्र के परिवारीजन रहते हैं। उसके पिता दिल्ली के जसोला स्थित एक कंपनी में अधिकारी हैं। लड़का पास के ही एक स्कूल में पढ़ता है। दोनों परिवारों के बीच काफी समय से जानपहचान है और आना-जाना रहता है।

Bकिसी विवाद के बाद हुई घटनाB

बताया गया कि शाम करीब 5 बजे छठी मंजिल के अपने फ्लैट से छात्र 8वीं मंजिल पर छात्रा के घर में पहुंचा था। पहुंचते ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। घटना के समय छात्रा के परिवारवाले बाहर गए हुए थे। पुलिस को संदेह है कि विवाद बढ़ने पर छात्र ने आसपास रखी चाकू से छात्रा पर हमला कर दिया। छात्रा के चीखने पर वह सहम गया होगा। डर की वजह से उसने 8वीं मंजिल से छलांग लगा दी होगी। उधर छात्रा खून से लथपथ होकर फ्लैट से बाहर निकली तो उसे अस्पताल पहुंचाया गया।

Bहोश में आने पर छात्रा देगी बयान

Bपुलिस के अनुसार पूरे घटनाक्रम के बारे में छात्रा ही बता सकती है। चाकू लगने की वजह से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अभी आईसीयू में वह बेहोशी की हालत में है। ऐसे में छात्रा से घटना के बारे में पूछताछ नहीं हो सकी है। छात्रा के होश में आने के बाद ही घटना के बारे में पता चल सकेगा।

Bसोसायटी में पसरा सन्नाटाB

करवाचौथ को लेकर सोसायटी के अधिकतर फ्लैट में तैयारियां चल रही थीं। कॉमन एरिया में भी इस मौके पर विशेष इंतजाम किए गए थे। शाम में हुई घटना के बाद पूरी सोसायटी में सन्नाटा पसर गया। किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि 15 साल के हंसमुख स्वभाव वाले लड़के की मौत हो चुकी है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि दोनों परिवारों के बीच गहरी दोस्ती है। एक-दूसरे के घर आना-जाना भी रहता है। कौन सी ऐसी बात हो गई कि छात्रा को चाकू मारने के बाद छात्र को 8वीं मंजिल से छलांग लगानी पड़ी। पुलिस के साथ ही दोनों परिवारों के लोग भी छात्रा के होश में आने का इंतजार कर रहे हैं।

Bवर्जनB

शुरुआती जांच में पता चला है कि छात्रा को चाकू मारने के बाद छात्र ने 8वीं मंजिल से कूदकर जान दी है। छात्रा अभी बयान देने की हालत में नहीं है। उसके होश में आने के बाद ही घटना की वजह पता चल सकेगी। दोनों पक्षों में से किसी ने भी अभी शिकायत नहीं दी है।

B- शावेज खान, एसएचओ, सेक्टर-58 थानाB

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *