Bएनबीटी न्यूज, इंदिरापुरम : Bनीतिखंड-1 के कराटे स्कूल में गुरुवार को मासिक कार्यक्रम हुआ। इसमें खिलाड़ियों को सितंबर 2019 का बेस्ट पंक्चुअलिटी अवार्ड दिया गया। कराटे स्कूल के अध्यक्ष व मुख्य कोच पुष्पेंद्र सिंह रावत ने बताया कि स्कूल के तीन खिलाड़ियों को बेहतर परफॉरमेंस के लिए बेस्ट पंक्चुअलिटी अवार्ड दिया गया है। इनमें प्रत्यूष चौधरी ने पहला, अनन्या नेगी ने दूसरा और चैतन्य ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इन खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पीयूष द्विवेदी, प्रदीप कुमार, कृष्ण रावत, लक्ष्मी वर्मा, नैना रावत, संजय दुबे ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Source: UttarPradesh