डेंगू के खिलाफ अभियान बेअसर, पिछले साल से ज्यादा हुई मरीजों की संख्या

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कह रहे कि नियंत्रण में है स्थिति

80 के करीब पहुंची डेंगू मरीजों की संख्या

68 लोगों में पिछले साल हुई थी डेंगू की पुष्टि

03 हजार से अधिक स्थानों पर गया गया था सर्वे

07 सौ से ज्यादा जगह मिला था लार्वा

02 सितंबर से चल रहा संचारी रोग नियंत्रण अभियान

एनबीटी न्यूज, गाजियाबाद

जिले में डेंगू के खिलाफ भले ही अभियान चल रहा हो, लेकिन मरीजों की संख्या पर यह बेअसर है। इस साल अब तक जिले में 80 अधिक लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। यह आंकड़ा पिछले साल के (68 मरीज) से ज्यादा है। हैरानी की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हालात के नियंत्रण में होने का दावा कर रहे हैं।

बरसात और उसके बाद मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों को रोकने के लिए शासन के निर्देश पर जिले में 2 सितंबर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू किया गया था। इसमें शिक्षा, ग्राम्य विकास विभाग, जिला पंचायत, डीआईओएस, नगर निगम, जीडीए समेत 14 सरकारी विभागों को शामिल किया था। लगातार डेंगू के मरीजों के सामने आने के चलते अभियान को 15 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है, लेकिन मच्छरों की ब्रीडिंग पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है। लिहाजा संचारी रोगों के मरीज बढ़े हैं।

विभाग ने कराया था सर्वे

स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्तर से सर्वे कराया था जिसमें 700 से ज्यादा जगह डेंगू का लार्वा मिला था। इसके बाद नोटिस जारी किए गए थे। पुलिस लाइन में सबसे ज्यादा स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला था।

दूसरे विभागों पर थोपी जिम्मेदारी

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने डेंगू के मामले बढ़ने पर दूसरे विभागों को जिम्मेदार ठहराया है। जिला मलेरिया अधिकारी जीके मिश्रा ने कहा कि सितंबर और अक्टूबर में करीब 3 हजार से अधिक स्थानों पर सर्वे किया गया था, इनमें अधिकांश जगह कूलर और टंकी में जमा पानी में डेंगू का लार्वा मिला था। बहुत-से सरकारी इमारतों और आवासों में भी डेंगू का लार्वा मिला था। नगर निगम ने दवा का छिड़काव और फोगिंग कराई थी, जबकि अन्य विभाग अपेक्षाकृत कम सक्रिय रहे। नवंबर तक मच्छरों के पनपने की आशंका है। सर्दी शुरू होने पर एडीज मच्छर से निजात मिल सकेगी। इसके लिए जागरूकता जरूरी है।

वर्जन

डेंगू के मामले पिछले साल के मुकाबले ज्यादा हैं लेकिन इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भयावह स्थिति नहीं होने दी।-सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता

क्या कहते हैं पिछले वर्षों के आंकड़े

वर्ष डेंगू के मरीज

2016 621

2017 232

2018 68

2019 (अक्टूबर तक) 80

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *