नई दिल्ली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और इन दिनों () के हेड 16 देशों के खिलाड़ियों के क्रिकेट के गुर सिखा रहे हैं। इसी साल 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन में राष्ट्रमंडल देशों की सरकारों के मुखियाओं के साथ मिलकर वादा किया था कि भारत अंडर-16 के बालक-बालिकाओं के लिए अपने देश में ट्रेनिंग कैम्प लगाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) देश के खेल मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे को पूरा करने का काम कर रहा है।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और इन दिनों () के हेड 16 देशों के खिलाड़ियों के क्रिकेट के गुर सिखा रहे हैं। इसी साल 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन में राष्ट्रमंडल देशों की सरकारों के मुखियाओं के साथ मिलकर वादा किया था कि भारत अंडर-16 के बालक-बालिकाओं के लिए अपने देश में ट्रेनिंग कैम्प लगाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) देश के खेल मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे को पूरा करने का काम कर रहा है।
16 देशों के अंडर- 16 खिलाड़ी इन दिनों बेंगलुरु स्थित नैशनल क्रिकेट अकैडमी में हैं, जहां ये सभी खिलाड़ी राहुल द्रविड़ की देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस समय बोस्टवाना, कैमरून, केन्या, माजाबिके, मौरिशस, नामीबिया, नाइजीरिया, रवांडा, यूगांडा, जाम्बिया, मलेशिया, सिंगापुर, जमैका, त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो, फिजी और तनजानिया से कुल 18 लड़के और 17 लड़कियां बेंगलुरू में एक अक्टूबर से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी () में चलाए जा रहे एक महीने के शिविर में हिस्सा ले रहे हैं।
इस कार्यक्रम का मकसद हर खिलाड़ी को पहचानना और फिर उसके मुताबिक उसे प्रशिक्षित करना है। साथ ही उसके लिए एक कार्यक्रम तैयार करना है, जिसके माध्यम से वह अपने खेल के स्तर को सुधार सके।
Source: Sports