पांचवीं वरीयता प्राप्त ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु को कोरियाई प्रतिद्वंद्वी अन सी यंग ने दूसरे दौर में 40 मिनट में 21-14, 21-17 से हराया।
अगस्त में स्विटजरलैंड में विश्व चैंपियनशिप में खिताब जीतने के बाद यह सिंधु की शुरुआती दौर में लगातार तीसरी हार है। वह चाइना ओपन के दूसरे और कोरिया ओपन के पहले दौर में हार गई थी।
भारत के समीर वर्मा, बी साई प्रणीत और पुरूष युगल में सात्विक साइराज रांकिरेड्डी और शेट्टी की जोड़ी भी दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई। समीर को ओलिंपिक चैम्पियन चीन के चेन लोंग ने 21-12, 21-10 से हराया। वहीं थाइलैंड ओपन चैंपियन सात्विक ओर चिराग को छठी वरीयता प्राप्त चीन के हान चेंग केइ और झोउ हाओ दोंग ने 21-16, 21-15 से मात दी। प्रणीत को दो बार के विश्व चैम्पियन जापान के केंतो मोमोता ने 21-6, 21-14 से हराया।
प्रणाव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी भी मिश्रित युगल में चौथी वरीयता प्राप्त मलेशिया के चान पेंग सून और गोह लियू यिंग से 24-26, 21-13, 11-21 से हारकर बाहर हो गए।
Source: Sports