देश भर में आज का पर्व मनाया जा रहा है। खेल जगत की हस्तियों की पत्नियों ने भी अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा और रात को जब चांद का दीदार किया तो अपने इन खूबसूरत पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं। क्रिकेट जगत की हस्तियों ने इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट कीं। वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, शिखर धवन, इशांत शर्मा, सुरेश रैना, भुवनेश्वर कुमार समेत कई खिलाड़ियों ने अपने बेटर हाफ की तस्वीरों संग करवा चौथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। देखें अपने-अपने बधाई संदेश में क्या बोले आपके चहते क्रिकेटर्स…
सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाले सहवाग ने अपनी पत्नी और चांद की तस्वीरें पोस्ट कर लिखा, ‘बहुत गजब, प्रेम और श्रद्धा।’
हैपी करवा चौथ मेरे प्यार। मैं जानता हूं कि यह कितना मुश्किल होता होगा जब तुम्हें छोटे बच्चे की देखभाल करनी पड़ती है और तुम्हारे पास मैं नहीं होता।
टीम इंडिया में सहवाग के जोड़ीदार रहे पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अभी अपनी पत्नी नताशा गंभीर को टैग करते हुए लिखा, ‘
अरे चाँद तो कब का निकला हुआ था!!!!‘
फास्ट बोलर इशांत शर्मा ने अपनी पत्नी प्रतिमा सिंह को टैग करते हुए लिखा, ‘अपने सबसे फेवरिट पर्सन और आप सभी को करवा चौथ की बधाई।’
टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने लिखा, ‘हैपी करवा चौथ मेरे प्यार, आप दूर हो लेकिन फिर भी मेरे करीब हो। आपको देखने का और इंतजार नहीं कर सकता। खूब सारा प्यार।’
भारतीय टीम के फास्ट बोलर भुवनेश्वर कुमार इन दिनों अपने घर पर हैं। और उन्होंने अपनी पत्नी के साथ यह प्यारी फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हैपी करवा चौथ।’
सुरेश रैना ने लिखा अपनी पत्नी प्रियंका संग यह खूबसूरत तस्वीर पोस्ट कर हैपी करवा चौथ हैश टैग लिखा।
Source: Sports