किरंदुल -1 दिन के दौरे पर पहुंचे किरंदुल, बस्तर सांसद, दीपक बैज मदाडी ग्राम पंचायत में शुरू होने जा रही तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का करेंगे शुभारंभ एवं ग्रामीणों जनों से करेंगे मुलाकात ऐसा पहली बार देखने को मिला जब कोई सांसद दूरदराज क्षेत्र मदाडी ग्राम पंचायत में शिरकत करेंगे।