नई दिल्ली
न्यायमूर्ति एस ए बोबडे देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे। वर्तमान प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने शुक्रवार को उनके नाम की सिफारिश की है। गोगोई ने सरकार को पत्र लिख कर न्यायमूर्ति एस ए बोबडे को अपना उत्तराधिकारी बनाए जाने की सिफारिश की है।
न्यायमूर्ति एस ए बोबडे देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे। वर्तमान प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने शुक्रवार को उनके नाम की सिफारिश की है। गोगोई ने सरकार को पत्र लिख कर न्यायमूर्ति एस ए बोबडे को अपना उत्तराधिकारी बनाए जाने की सिफारिश की है।
चीफ का कार्यकाल 17 नवंबर 2019 को खत्म हो रहा है। उनके बाद जस्टिस बोबडे 23 अप्रैल 2021 तक मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहेंगे। जस्टिस बोबडे 12 अप्रैल 2013 को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त हुए थे। सुप्रीम कोर्ट आने से पहले जस्टिस बोबडे मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर थे।
रंजन गोगोई ने तीन अक्टूबर 2018 को देश के 46वें प्रधान न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण की थी। वह 17 नवंबर को रिटायर होंगे। उनके कार्यकाल में ही अयोध्या जमीन विवाद का फैसला आने के आसार हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश ने परंपरा के अनुसार अपने उत्तराधिकारी के रूप में अपने बाद अगले वरिष्ठतम न्यायाधीश के नाम की सिफारिश की है।
Source: National