किरंदुल :-एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में वार्षिक सुरक्षा समारोह 2021 का हुआ शुभारंभ जो परियोजना में दिनांक 08/03 /2021 से 14/03/2021 तक सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। जिसका शुभारंभ बी. आई. ओ. एम. किरंदुल कांप्लेक्स के अधिशासी निर्देशक श्री गोविंद राजन जी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में किरंदुल कांप्लेक्स के महाप्रबंधक(उत्पादन) श्री विनय कुमार जी, महाप्रबंधक (प्रशिक्षण सुरक्षा एवं पर्यावरण विभाग) श्री बी. वेंकटेश्वरलू जी एवं उप महाप्रबंधक (कार्मिक) बी.के.माधव जी तथा अन्य अधिकारीगण एवं दोनों ही यूनियन के प्रतिनिधि, बी. आई.ओ. एम. किरंदुल कॉन्प्लेक्स के सभी कर्मचारी एवं सुरक्षा समिति के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।