यूपी के हरदोई जिले में अपराधियों के हौसले बेहद बुलंद हैं, बदमाश अब खुद ही पुलिस बनकर शहर के पॉश इलाके से लोगों को लूट रहे हैं। मामला कोतवाली शहर इलाके का है जहां जिला अस्पताल में थाना मझिला के शिवनगरी के रहने वाले 55 वर्षीय शंकरलाल अपने बीमार दामाद को इलाज कराने के लिए लाए थे। वहां उन्हें बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर लूट लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर ने बीमार को भर्ती कर लिया। इसके बाद शंकर लाल बीड़ी पीने अस्पताल के बाहर आ गए। जब वह बीड़ी पीकर वापस अस्पताल के अंदर जाने लगे ठीक उसी वक्त बाइक सवार दो लोगों ने उनको रोक लिया और खुद को पुलिस बता कर उन्हें धमकाने लगे। बाइक सवारों ने शंकरलाल से कहा कि जिला अस्पताल में धूम्रपान करना गैरकानूनी है और उसको चौकी ले जाने के नाम पर मोटरसाइकिल में बैठा लिया।
इसके बाद दोनों बदमाश उसे नघेटा रोड पर शिव शक्ति हॉस्पिटल के पास ले गए और उसकी तलाशी ली और शंकरलाल के पास से 11500 रुपये लूट लिया और फिर फरार हो गए। घटना के बाद डायल 100 को सूचना दी गई। जिसके बाद पीआरवी गाड़ी मौके पर पहुंची और आगे की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस पिकेट से महज 200 मीटर की दूरी पर और शहर के पॉश इलाके में हुई इस घटना के बाद लोगों में डर का माहौल है।
Source: UttarPradesh