कानपुर की अकबरपुर लोकसभा सीट से सांसद देवेंद्र सिंह भोले पर एनएचएआई के परियोजना निदेशक को गाली देने का आरोप लगा है। परियोजना निदेशक का दावा है कि सांसद ने केंद्र सरकार की प्राथमिकता वाले हाइवे प्रॉजेक्ट का काम रोकने को कहा। इनकार पर फोन पर गालियां दीं। वहीं काफी कोशिशों के बावजूद सांसद से बात नहीं हो सकी। उनका निजी मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ हो गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) कानपुर (चकेरी) से प्रयागराज तक हाइवे को दोनों तरफ चौड़ा कर रहा है। कानपुर के ग्रामीण इलाके महाराजपुर में इसके लिए काफी जमीन अधिग्रहीत की गई है। परियोजना निदेशक पुरुषोत्तम लाल के अनुसार, महाराजपुर के पुरवामीर इलाके में अंडरपास बनाया जाना है। इसके लिए कुछ किसानों की भी जमीन ली गई। लाल का दावा है कि गुरुवार दोपहर 2:24 बजे उनके मोबाइल पर सांसद देवेंद्र सिंह भोले का फोन आया।
सांसद ने फोन पर दी गाली
सांसद ने कहा कि पुरवामीर के किसान अंडरपास से नाखुश हैं। इससे उनको आने-जाने में परेशानी होगी। अंडरपास न बनाकर पिलर का ढांचा तैयार किया जाए। लाल के इनकार पर कथित तौर पर सांसद भड़क गए और काम रोकने को कहा। लाल ने मजबूरी जताने और डिजाइन में बदलाव से इनकार कर कहा कि इसके लिए वह केंद्र सरकार को चिट्ठी भेजें। यह बात सुन सांसद फोन पर ही गालीगलौज करने लगे।
‘हम यहां गालियां सुनने के लिए नहीं बैठे हैं’
लाल का दावा है कि 3 मिनट 15 सेकंड तक हुई बातचीत की रेकॉर्डिंग भी उनके मोबाइल में उपलब्ध है। इसकी पूरी जानकारी डीएम विजय विश्वास पंत को दे दी गई है। बकौल लाल, ‘हम यहां काम करने के लिए बैठे हैं। गालियां सुनने के लिए नहीं।’
Source: UttarPradesh