मेहंदीवाले पर कॉमेंट, पुलिसवाले से भिड़ी महिला, विडियो वायरल

गाजियाबाद
करवाचौथ के मौके पर तुराबनगर में मेहंदी लगवाने आई महिला से पुलिसकर्मी का हाथापाई मामला सामने आया है। इसका विडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा कि मामला बुधवार रात करीब 1 बजे का है। घंटाघर कोतवाली प्रभारी लक्षमण वर्मा ने बताया कि इस मामले में कोई शिकायत नहीं आई है। हालांकि उन्होंने दरोगा द्वारा महिला से हाथापाई को गलत बताया है। एसपी सिटी मनीष मिश्र ने कहा कि विडियो की जांच करवाई जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, महिला रिश्तेदार के साथ मेहंदी लगवाने के लिए आई थी। इस दौरान दरोगा ने मेंहदी लगाने वाले पर कॉमेंट किया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो विवाद हो गया। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने महिला के साथ अभद्रता की और हाथापाई की। थाना प्रभारी के मौके पर पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *