'बधाई हो' के एक साल, आयुष्मान ने बताया आखिर क्यों चुनी थी ऐसी फिल्म

एक के बाद एक लगातार छह हिट फिल्में देने के बाद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रहे हैं। फिल्म ” की बात करें तो इस फिल्म के लिए उनके दिल में अलग जगह है। देश में सर्वश्रेष्ठ कॉन्टेंट सिनेमा के लिए जाने जाने वाले आयुष्मान ने इस फिल्म के जरिए अपनी पहली 100 करोड़ ब्लॉकबस्टर दी है। इसकी पहली सालगिरह के मौके पर आयुष्मान ने खुलासा किया है कि उन्होंने आखिर क्यों इस फिल्म को चुना था।

मिडिल एज प्रेग्नेन्सी जैसे टॉपिक का चयन करने पर आयुष्मान ने अपनी बात कही। आयुष्मान का कहना है, ‘बधाई हो ने मुझे मेरा पहला 100 करोड़ सुपरहिट दिया। इसलिए, यह हमेशा ही मेरी फिल्मोग्राफी में एक बहुत ही खास फिल्म होगी। मुझे लगता है कि मैंने ऐक ऐसे टॉपिक की स्क्रिप्ट को चुनकर जिसपर ज्यादा बात नहीं होती है, उस टॉपिक को थोड़ा आगे बढ़ाया है।’

आयुष्मान कहते हैं, ‘मैं एक मध्यम आयु वर्ग की महिला के अचानक गर्भवती होने पर उसका परिवार कैसी स्थिति से गुजरता है, इसके बारे में बताना चाहता था।’ ‘बधाई हो’ ने इस संबंध में देशव्यापी चर्चाओं को बढ़ावा दिया और इस बात को लेकर आयुष्मान ने अपनी खुशी जताई। उन्होंने कहा, ‘फिल्म ने लोगों को बहुत हंसाया लेकिन मुझे उम्मीद है कि इसने लोगों को प्रेम, बिना शर्त प्रेम करना भी सिखाया। यह एक विचार को गति देने और बातचीत को बढ़ावा देने के लिए था, और मुझे खुशी है कि ‘बधाई हो’ ने यह सब अपने अनोखे तरीके से किया है।’

आयुष्मान, ने इंडस्ट्री में कॉन्टेंट बेस्ड फिल्में चुनकर खुद को साबित और स्थापित किया है। उन्होंने ‘बधाई हो’ को एक शानदार ढंग से लिखी हुई फिल्म बताते हुए इसकी सफलता का श्रेय इसके थिंक-टैंक को दिया। वह कहते हैं, ‘मैंने हमेशा ही फिल्मों के चयन में उसके विशिष्ट कॉन्टेंट को महत्व दिया है और बधाई हो एक ऐसी स्क्रिप्ट थी, जिसके बारे में मैं शब्दों के जरिए बताना चाहता था। यह एक शानदार आइडिया होने के साथ ही अक्षत घिल्डियाल और शांतनु श्रीवास्तव द्वारा लिखी गई एक शानदार स्क्रिप्ट भी थी।’

आयुष्मान ने आगे कहा, ‘अमित शर्मा, जिन्हें मैं इंडस्ट्री के बेस्ट निर्देशकों में से एक मानता हूं, ने भी फिल्म का बेहतरीन निर्देशन किया था। साथ ही मैं निर्माता प्रीति साहनी की भी उनकी इस दूरदृष्टि के लिए सराहना करता हूं।’

Source: Bollywood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *