द्रविड़ को पछाड़ सकते हैं कोहलीरांची टेस्ट में विराट कोहली के पास दिग्गज राहुल द्रविड़ को पछाड़ने का मौका होगा। विराट ने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 टेस्ट खेले हैं जिनमें 62.52 के औसत से कुल 1063 रन बनाए हैं। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की सूची में चौथे नंबर पर हैं और उन्हें दिग्गज राहुल द्रविड़ को पछाड़ने के लिए 190 रन की जरूरत है। इस लिस्ट में सहवाग (15 टेस्ट में 1306 रन) दूसरे और दिग्गज सचिन तेंडुलकर (25 टेस्ट में कुल 1741 रन) टॉप पर हैं।
पढे़ं,
सचिन से आगे निकलने का मौकाकैप्टन कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में यदि 76 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह दिग्गज सचिन तेंडुलकर आगे निकल जाएंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की मेजबानी में सचिन ने 10 टेस्ट मैच खेले जिनमें कुल 580 रन बनाए। वह इस टीम के खिलाफ भारत की मेजबानी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। विराट अब तक 6 टेस्ट मैचों में कुल 505 रन बना चुके हैं। भारतीयों की इस लिस्ट में वीरेंदर सहवाग कुल 924 रन के साथ टॉप पर जबकि राहुल द्रविड़ 628 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
अजहरुद्दीन की बराबरी का मौकाविराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। यदि वह रांची टेस्ट में एक और शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर लेंगे। अजहरुद्दीन के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 टेस्ट में 4 शतक और 2 अर्धशतक दर्ज हैं। पूर्व धुरंधर ओपनर वीरेंदर सहवाग ने इस टीम के खिलाफ 5 और टॉप पर मौजूद दिग्गज सचिन तेंडुलकर ने कुल 7 शतक जड़े हैं।
पढ़ें,
फिफ्टी से विश्वनाथ की बराबरीरांची टेस्ट में विराट कोहली यदि फिफ्टी ही लगा पाते हैं तो वह पूर्व दिग्गज गुंडप्पा विश्वनाथ की बराबरी कर लेंगे। विश्वनाथ ने अपने करियर में कुल 91 टेस्ट मैच खेले और 49 अर्धशतक लगाए। विराट के अब तक 81 टेस्ट मैचों की 138 पारियों में 48 अर्धशतक हो चुके हैं।
ऐसा है भारत-साउथ अफ्रीका के बीच रेकॉर्डभारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 38 टेस्ट मैच खेले गए जिनमें से 13 में टीम इंडिया जीती जबकि 15 में उसे हार झेलनी पड़ी। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 10 मैच ड्रॉ रहे। यदि विराट कोहली की टीम रांची टेस्ट जीतने में कामयाब होती है तो वह इस रेकॉर्ड में भी सुधार करेगी।
Source: Sports