दंतेवाड़ा जिले के 15 शिक्षक-शिक्षिकाओं को मिला मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण

अंदरूनी इलाके के शिक्षक हुए सम्मानित शिक्षा के उजियारा से ही होगा समाज का विकास-जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला नाग

एस एच अजहर की रिपोर्ट

दंतेवाड़ा , शिक्षा के जरिये ही समाज को विकास की ओर उन्मुख किया जा सकता है। इस दिशा में शिक्षकों की अहम भूमिका है,जो बच्चों को ज्ञान देने के साथ ही उन्हें संस्कारवान बनाते हैं। इस पिछड़े अंचल के हर गांव के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिये शिक्षकों के साथ ही हम सभी को सहभागिता निभाना होगा। यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला विनय नाग ने जिला ग्रंथालय दन्तेवाड़ा में आयोजित मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह के अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं को मुख्य आतिथ्य की आसन्दी से सम्बोधित करते हुए कही।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला विनय नाग ने जिले के दूरस्थ अंदरूनी इलाके के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिये शिक्षकों को एक कदम आगे आकर योगदान देने का आग्रह किया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुलोचना वट्टी ने मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से सम्मानित शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान को रेखांकित करता है और भविष्य में इस ओर ज्यादा ध्यान केंद्रीत करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सीईओ जिला पंचायत श्री सच्चिदानंद आलोक ने जिले के हर बच्चे को शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल देते हुए कहा कि जो शिक्षा से वंचित रहेगा, वह विकास से पीछे रह जायेगा। इस हेतु हम सभी को मिलकर पहल करना होगा। उन्होंने बालिका शिक्षा पर अधिक ध्यान देने के लिए गांवों के शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं को स्कूल से जोड़ने के लिए सामुदायिक प्रयास करने पर बल दिया और सुपोषण केन्द्रो में आने वाली किशोरी बालिकाओं को फिर से स्कूल में भर्ती कराये जाने हेतु शिक्षकों तथा अधिकारियों को पहल करने कहा। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण के तहत दन्तेवाड़ा ब्लॉक के श्री ललित कुमार रामटेके प्रधान पाठक, श्री रूपचंद राजपूत सहायक शिक्षक एवं श्री मिश्रीलाल नायक सहायक शिक्षक सहित गीदम ब्लॉक के श्रीमती जमुना ठाकुर प्रधान पाठक, श्रीमती सुमन जार्ज प्रधान पाठक एवं श्री बनारूराम कश्यप सहायक शिक्षक और कुआकोंडा ब्लॉक के श्री तोरण ध्रुव सहायक शिक्षक, राजकुमार माडि़या सहायक शिक्षक एवं श्री गायत्री लाल नायक सहायक शिक्षक तथा कटेकल्याण ब्लॉक के श्रवण मंडावी प्रधान पाठक, श्री अमरसिंह यादव प्रधान पाठक एवं श्री बुधराम मरकाम प्रधान पाठक को ज्ञानदूत पुरस्कार के अंतर्गत शॉल-श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र सहित पाँच-पाँच हजार रुपये सम्मान निधि का चेक प्रदान किया गया। वहीं ज्ञानदीप पुरस्कार के तहत दन्तेवाड़ा ब्लॉक की शिक्षिका श्रीमती सुनीता देशमुख, कुआकोंडा ब्लॉक के शिक्षक श्री ओपी केवर्त तथा गीदम ब्लॉक के प्रधान पाठक श्री रामेश्वर ठाकुर को शॉल-श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र सहित सात-सात हजार रुपये सम्मान निधि का चेक प्रदान किया गया। इस दौरान माध्यमिक स्तर के उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधान अध्यापकों श्री एनआर मरकाम दन्तेवाड़ा, श्री नागेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी गीदम, श्रीमती पुष्पलता पटनायक कुआकोंडा तथा श्री कृष्णकुमार मरकाम कटेकल्याण को शॉल-श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र सहित एक-एक हजार रुपये सम्मान निधि का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालय दन्तेवाड़ा की छात्राओं ने सुमधुर स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा, सहायक संचालक शिक्षा विभाग श्रीमती अहिल्या ठाकुर सहित सभी ब्लॉक के बीईओ, बीआरसी तथा बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में जिला मिशन समन्वयक श्री एसएल शोरी ने आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *