मेरठ: खाना खाकर घर के बाहर टहल रहे वकील की गोली मारकर हत्या

शादाब रिजवी, मेरठ
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कमालपुर गांव में शुक्रवार रात को मेरठ बार असोसिएशन के सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता मुकेश शर्मा (58) की गोली मारकर कर दी गई। हादसे के वक्त वह खाना खाकर टहलने के लिए घर से निकले थे। पुलिस को शक है कि भूमाफियाओं के खिलाफ शिकायत करने पर हत्या की गई है।

जानकारी के मुताबिक, वारदात शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे की है। अधिवक्ता मुकेश शर्मा शहर से सटे गांव कमालपुर के रहने वाले थे। घर से करीब चार सौ मीटर दूर पर प्राइमरी स्कूल के पास बदमाशों ने उन्हें घेरकर सिर में गोली मार दी और फरार हो गए। परिजन मुकेश शर्मा को लेकर हॉस्पिटल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया।

मुकेश शर्मा ने भूमाफियाओं के खिलाफ दर्ज कराए थे कई केस
अस्पताल पहुंचे वकीलों ने हत्या का खुलासा करने की मांग करते हुए हंगामा किया। डीएम अनिल ढींगरा और एसएसपी अजय साहनी अस्पताल पहुंचे और परिजन से बात की। अधिकारियों ने बताया कि अधिवक्ता मुकेश शर्मा ने भूमाफियाओं के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज करा रखे थे। मुकदमेबाजी में उन पर पहले भी जानलेवा हमला हो चुका है।

मुकेश के परिजन की तरफ से गोकलपुर गांव के आठ-दस लोगों के नाम बताते हुए पुलिस में शिकायत की गई है। एसएसपी का कहना है कि परिजन ने जमीन संबंधी विवाद बताया है। कुछ भूमाफियाओं के नाम परिजन ने बताए हैं। सभी बिंदुओं पर छानबीन चल रही है। जल्द वारदात का खुलासा होगा। अधिवक्ता की हत्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *