नितिन दुबे किरंदुल,श्रमजीवी पत्रकार संघ से अनिल सिंह भदोरिया निष्कासिदंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा बचेली में आज बैठक आहूत की गई जिसमें जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह भदौरिया द्वारा संघ के सम्मानित सदस्यों के साथ अनुशासनहीनता पाए जाने पर चर्चा हुई । बैठक में श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह भदौरिया पर कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 माह का संघ से निलंबन करने का प्रस्ताव दिया गया । इस दौरान अनिल सिंह भदौरिया द्वारा संघ की बैठक के बीच ही नाराजगी व्यक्त करते फिर से अनुशाहीनता को प्रदर्शित करते बैठक से बहिर्गमन किया गया । जिसके बाद संघ के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनिल सिंह भदौरिया को छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के दंतेवाड़ा इकाई से निष्कासित करने का निर्णय लिया है ।
उक्त बैठक में आज श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष आजाद सक्सेना महासचिव जितेंद्र चौधरी कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेंद्र सक्सेना नफीस कुरैशी ,डीएम सोनी अमलेदु चक्रवर्ती शेखर दत्ता संदीप दीक्षित बचेली ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद नाग किरंदुल ब्लॉक अध्यक्ष संजीव दास ,आरके बैरागी ,रवि दुर्गा, रामू राव, एस एच अजहर , शाहनवाज़ व अन्य पत्रकार मौजूद रहे ।