एमसीए से रेलवे- पुल के लिए भुगतान करो, वरना गिरा देंगे

मुंबई
पश्चिम रेलवे ने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को दो फुटओवर ब्रिज (एफओबी) की मरम्मत के लिए भुगतान करने की मांग की है। इन पुलों का इस्तेमाल लोग वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए करते हैं। यदि भुगतान नहीं किया गया तो ऐसी स्थिति में रेलवे इन्हें गिरा देगा। अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम रेलवे ने पहले यह पत्र लिखा था लेकिन उसे एमसीए से कोई जवाब नहीं मिला।

दोनों एफओबी नॉर्थ स्टैंड के आधे हिस्से, सुनील गावसकर स्टैंड (पूर्वी स्टैंड) और विट्टल देवेचा स्टैंड तक पहुंचते हैं। इन्हें चर्च गेट के उत्तरी हिस्से पर रेलवे ट्रैक के ऊपर बनाया हुआ है।

पढ़ें,

पश्चिम रेलवे के चीफ पीआरओ रविंदर भास्कर ने कहा, ‘हमने तीन या चार पत्र लिखे हैं और अगर एमसीए इस बार जवाब नहीं देता है तो पश्चिम रेलवे इन दोनों एफओबी को ध्वस्त करने की अंतिम समयसीमा तय कर देगा।’ वानखेड़े स्टेडियम में छह दिसंबर को भारत और वेस्ट इंडीज के बीच एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच की मेजबानी की जाएगी।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *