गैंस सिलिंडर ब्लास्टः नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, 17 पहुंची मरने वालों की संख्या

मऊ
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली इलाके वलीदपुर कस्बे में सोमवार की सुबह सिलिंडर ब्लास्ट में एक मकान ध्वस्त हो गया। शनिवार को हादसे में मरने वालों की संख्या 13 से बढ़कर 17 हो गई। गौरतलब है कि ब्लास्ट में 33 लोग घायल हुए थे। बताया जा रहा है कि घायलों के दम तोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। वाराणसी और आजमगढ़ के अस्पतालों में 9 लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह सिलेंडर ब्लास्ट कांड में गंभीर रुप से घायल सावित्री देवी को आजमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, गुरुवार को घायलों में से एक ममता विश्वकर्मा ने भी वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया। शुक्रवार को मंशा और शनिवार सुबह सोनम की भी ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई। घायलों के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

मामलें पर जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में 33 लोग घायल हुए थे। इनमें से 13 लोगों की घटना वाले दिन ही मौत हो गई थी। इसके बाद लगातार मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। अब यह संख्या बढ़कर 17 पहुंच गई है। वहीं, 9 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। गौरतलब है कि घायलों में से 20 लोगों को ईलाज के लिए जनपद मुख्यालय समेत आजमगढ़ और वाराणसी के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।

इनमें से सात लोगों को प्रारंभिक ईलाज के बाद घर भेज दिया गया है। वहीं तीन घायलों का ट्रॉमा सेंटर वाराणसी और तीन घायलों का सर सुन्दर लाल बीएचयू वाराणसी, दो का मऊ जिला अस्पताल और पांच घायलों का आजमगढ़ जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *