एली ने बताया, ‘मैं पूरे दिन ठीक थी। मैंने दिल्ली में एक कॉरपोरेट इवेंट के लिए अपना डांस ऐक्ट खत्म किया। जब मुझे कुछ कमजोरी महसूस होने लगी तो मुझे लगा कि शायद डिहाइड्रेट होने या बल्ड प्रेशर कम होने के कारण ऐसा हुआ है। इसलिए मैंने पानी के साथ नमक और शक्कर ली लेकिन इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ा।’
उन्होंने आगे बताया, ‘इसके बाद मुझे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और मैं गिर गई। मेरी आंखें हॉस्पिटल में खुलीं। मैं तो केवल इतना सोच रही थी कि कितनी जल्दी मैं ठीक हो जाऊंगी और वापस जाकर अपना दूसरा ऐक्ट करूंगी। मुझे अपने काम से प्यार है लेकिन मुझे लगता है कि कई बार हम इस बात को इग्नोर कर देते हैं कि हमारा शरीर हमसे क्या कह रहा है।’
एली को डॉक्टर ने बताया है कि उनके साथ यह सब थकावट के साथ हुआ था। अब वह वापस मुंबई आकर कुछ दिनों तक आराम करेंगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे बताया गया है कि फिक्र करने की जरूरत नहीं है। मैं अब पहले से काफी अच्छा महसूस कर रही हूं।’
Source: Bollywood