गंभीर बोले- BCCI में 'दादा' को चाहिए इनका साथ

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के भावी अध्यक्ष को कई पूर्व खिलाड़ियों ने बधाई दी है। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज का नाम भी बधाई देने वालों की फेहरिस्त में शामिल है। गंभीर ने साथ ही कहा है कि पूर्व खिलाड़ियों का बोर्ड में आना अच्छा कदम है।

गंभीर ने अंग्रेजी अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ में अपने कॉलम में लिखा है, ‘भारतीय क्रिकेट ने बोर्ड में जीत हासिल कर ली है। शुरुआत के लिए भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष बनाया गया है, जो भारतीय क्रिकेट द्वारा उठाया गया बड़ा कदम है। आमतौर पर बीसीसीआई का कामकाज प्रतिगामी और अस्पष्ट होता है, लेकिन पूर्व क्रिकेटर को बोर्ड में शामिल करना शानदार कदम है।’

कई पूर्व खिलाड़ियों ने गांगुली को बधाई दी है वहीं गंभीर चाहते हैं कि बधाई देने वाले पूर्व खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में गांगुली की मदद करें। गंभीर ने लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि दादा को उन पूर्व खिलाड़ियों से समर्थन मिलेगा, जिन्होंने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। एक क्रिकेटर के तौर पर वह सफल इसलिए रह सके क्योंकि उन्हें ड्रेसिंग रूम से साथ मिल रहा था और साथ ही बीसीसीआई बोर्ड रूम से।’

उन्होंने लिखा, ‘दादा के लिए चीजें जगमोहन डालमिया के समर्थन के बिना चुनौतीपूर्ण रहतीं। उस दौरान गांगुली और कोच जॉन राइट ने सहवाग, नेहरा, युवराज, हरभजन और जहीर जैसे खिलाड़ियों को निखारा। दादा साथ ही भाग्यशाली थे कि उन्हें द्रविड़, कुंबले, तेंडुलकर, लक्ष्मण का साथ मिला। उन्हें इसी तरह का समर्थन बीसीसीआई के बड़े लोगों से चाहिए होगा, जिनको पता है कि चुनौतियां कहां हैं।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *