एंटवर्प (बेल्जियम)दुनिया के पूर्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी रोमानिया के मारियस कोपिल पर तीन सेट में मिली जीत के साथ 2017 के बाद पहले सेमीफाइनल में पहुंचे। ब्रिटेन का 32 साल का खिलाड़ी साल के शुरू में कूल्हे की सर्जरी के बाद वापसी कर रहा है।
मरे क्वॉलिफायर और 92वीं रैंकिंग के कोपिल को 6-3, 6-7, 6-4 से शिकस्त दी। अब उनकी विश्व रैंकिंग 243 है, उनका सामना फ्रांस के ह्युगो हम्बर्ट से होगा जिन्होंने अर्जेंटीना के पांचवें वरीय गुइडो पेला को 5-7, 6-4, 6-4 से मात दी।
पढ़ें,
इटली के युवा जानिक सिनर भी सेमीफाइनल में पहुंचे जहां उनकी भिड़ंत तीन बार के मेजर विजेता स्टान वावरिंका से होगी।
Source: Sports