Bएनबीटी न्यूज, मुरादनगर :B आयुध निर्माणी परिसर स्थित जेएलएम गर्ल्स इंटर कॉलेज में शनिवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस मौके पर छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आयुध निर्माणी महाप्रबंधक पी मोहंती, दीपशिखा महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा कस्तूरी मोहंती, जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त, ज्योति दीक्षित, प्रिंसिपल रेनू तोमर ने किया। महाप्रबंधक पी मोहंती ने छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। इस दौरान मेधावी छात्राओं को पुरस्कार भी दिया गया।
Source: UttarPradesh