एनबीटी न्यूज, मुरादनगर:
दिवाली को ध्यान में रखते हुए तहसील प्रशासन व खाद्य सुरक्षा विभाग सक्रिय हो गए हैं। शनिवार शाम को मेन रोड स्थित डेयरी संचालक की दुकान पर छापेमारी कर छापे के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग ने देशी घी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। तहसीलदार मोदीनगर उमाकांत तिवारी ने बताया कि मुरादनगर मेन रोड स्थित प्रदीप अरोड़ा की दुकान पर शनिवार शाम को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान चार बोतल देशी घी के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। व्यापारियों का आरोप है कि खाद्य सुरक्षा विभाग बड़े-बड़े डेयरी संचालकों व मिठाई विक्रेताओं के यहां छापेमारी नहीं कर रहा है। जबकि छोटे-छोटे दुकानदारों को नमूने लेने के नाम पर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।
Source: UttarPradesh