Bवस, गाजियाबाद
Bआंधी चलने के बाद शुक्रवार रात बेशक शहर की हवा कुछ साफ हो गई हो, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से जगह-जगह कूड़ा जल रहा है। हालांकि, जिले में ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) लागू हो चुका है, लेकिन फिर भी जनरेटर और कूड़े का धुआं शहर की हवा खराब कर रहा है। ऐसे ही शनिवार को राजनगर एक्सटेंशन और क्रॉसिंग रिपब्लिक में कूड़े जलता मिला। राजनगर एक्सटेंशन के रहने वाले विक्रांत ने बताया कि आग 2 दिन पहले यहां लगी थी, लेकिन इसे सही तरह से बुझाया नहीं गया था। इसकी वजह से शनिवार को भी कूड़ा जलने लगा। इसकी वजह से लोगों को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, क्रॉसिंग रिपब्लिक के संजय सिंह ने बताया कि कूड़े में आग लगने से धुआं फैल गया था, इससे काफी दिक्कत हुई।
Bहवा चलने से गिरा AQI
Bतेज हवा चलने की वजह से शनिवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में काफी गिरावट दर्ज की गई। पिछले कुछ दिनों से यह 300 के आसपास या ऊपर चल रहा था। वहीं, शनिवार को यह 169 रिकॉर्ड किया गया। एनसीआर के बाकी शहरों की हवा साफ रही।
Bआने वाले दिनों में बिगड़ेगी स्थिति
Bपर्यावरणविद् ज्ञानेंद्र का कहना है कि जैसे-जैसे सर्दी का असर तेज होगा, वैसे ही प्रदूषण और अधिक खतरनाक होता चला जाएगा। स्मॉग का प्रकोप भी बढ़ेगा, क्योंकि अभी हवा में नमी थोड़ी कम है। हवा में नमी ज्यादा होती ही स्मॉग शुरू होगा, जिससे पब्लिक को सांस लेने में दिक्कत होगी, इसलिए प्रशासन को ग्रैप सही तरीके से लागू करवाने की दिशा में प्रयास करने की जरूरत है।
Bनहीं बंद हुए जनरेटर B
ईपीसीए जरूर दिल्ली-एनसीआर में जनरेटर बंद करवाए जाने का आदेश जारी कर रहा है, लेकिन प्रशासन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा। शनिवार को दिन में अलग-अलग एरिया में बिजली की कटौती हुई है। इसकी वजह से पॉवर बैकअप के रूप में जनरेटर को चलाया गया। ईपीसीए का यह आदेश केवल कागजी कार्रवाई बनकर रह गया है।
Source: UttarPradesh