राजेंद्रनगर में 7 अवैध निर्माण सील, 9 बिल्डर पर FIR के लिए दी तहरीर

Bवस, गाजियाबाद B

जीडीए के प्रवर्तन जोन-7 के तहत आने वाले राजेंद्रनगर और राधेश्याम पार्क में अवैध निर्माण के खिलाफ नए प्रभारी सीबी त्रिपाठी ने सीलिंग की कार्रवाई की है। टीम ने यहां 7 अवैध निर्माण को सील किया है। साथ ही 9 बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए साहिबाबाद थाने में तहरीर दी है। प्रभारी सीबी त्रिपाठी ने बताया कि इन सभी अवैध निर्माण को ध्वस्त किए जाने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी, ताकि भविष्य में बिल्डर अवैध निर्माण की हिम्मत न जुटा सके। उन्होंने बताया कि राजेंद्रनगर में अवैध निर्माण करने वाले देवेंद्र राणा, विनोद कुमार गोयल, मुकेश, शशांक जैन, मनोज कुमार, वाईपी सिंह, जेके सारस्वत, रवि मोहन और योगेश गोयल है। पिछले दिनों इन सभी अवैध निर्माण को सील किया गया था, लेकिन इसके बाद भी जबरन सील को तोड़कर निर्माण जारी रखा। इसके चलते एफआईआर के लिए तहरीर दी गई है। कुछ बिल्डर पर पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

B6 यूनिट के स्थान पर 24 यूनिट का निर्माणB

अधिकारी बताते हैं कि राजेंद्रनगर सेक्टर-2 में भूखंड संख्या 3/10 पर 6 यूनिट का नक्शा पास करवाया गया था, लेकिन यहां 24 यूनिट का निर्माण चल रहा है। ऐसे ही राधेश्याम पार्क में 16 यूनिट का निर्माण किया जा रहा है। सभी अवैध निर्माण को ध्वस्त किए जाने का आदेश जारी हो चुका है। जल्द ही यहां बुलडोजर चलाया जाएगा।

Bरजिस्ट्री नहीं किए जाने की मांग

Bजीडीए ने सब रजिस्ट्रार को अवैध निर्माण की सूची बनाकर दी है। साथ ही मांग की है कि इन अवैध निर्माण वाली यूनिट की रजिस्ट्री न की जाए। साथ ही पब्लिक को जागरूक किया गया है कि इन भूखंडों पर स्वीकृति यूनिट से अधिक निर्माण किया जा रहा है। इसका ध्वस्तीकरण प्रस्तावित है, इसलिए यहां पर खरीद न करें।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *