गाना गाने पर इंजीनियरिंग के छात्रों में मारपीट, सिक्युरिटी ऑफिस में की तोड़फोड़

-पुलिस ने कॉलेज प्रबंधन से की शिकायत, दोबारा ऐसा करने पर होगी कार्रवाई

B

वरिष्ठ संवाददाता, क्रॉसिंग रिपब्लिक

Bक्रॉसिंग रिपब्लिक में अभद्र टिप्पणी करते हुए गाना गाने पर इंजीनियरों के 2 गुटों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान कॉसमॉस सोसायटी के सिक्युरिटी ऑफिस में युवकों ने तोड़फोड़ भी की। शुक्रवार रात 11 बजे के बाद हुई घटना की सूचना पर पहुंची विजयनगर पुलिस ने मामला शांत कराया। इसके बाद पुलिस युवकों को क्रॉसिंग रिपब्लिक चौकी लेकर पहुंची। यहां जानकारी हुई कि एक गुट के छात्र ने दूसरे को देखकर अभद्र टिप्पणी करते हुए गाना गाया था, इसके बाद यह विवाद हो गया। विजयनगर थाना प्रभारी ने कहा कि सभी छात्र हैं, उनके कॉलेज में इस संबंध में जानकारी दी गई है। वहीं, अन्य छात्रों की भी पहचान की जा रही है।

Bदोनों गुट रहते हैं आमने-सामने

Bजानकारी के अनुसार, छात्रों के दोनों गुट सोसायटी में आमने-सामने के फ्लैट में रहते हैं। यह सभी एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं। दोनों गुटों में बीते कुछ दिनों से मनमुटाव था। इस बीच शनिवार को एक छात्र ने दूसरे को देखकर गाना गाया। पहले उनमें विवाद हुआ और फिर बात मारपीट तक पहुंच गई। इस बीच बाहर से भी कुछ युवक आए और उन्होंने सोसायटी के सिक्युरिटी ऑफिस में भी तोड़फोड़ की। पुलिस के अनुसार, क्रॉसिंग रिपब्लिक में लगातार इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में कॉलेज को भी ऐसे बच्चों पर कार्रवाई करने को कहा गया है। पहले भी मारपीट के मामले में इंजीनियरिंग के 4 छात्रों को कॉलेज से 10 दिन के लिए सस्पेंड किया गया था।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *