लुटेरे उठाते थे सिर्फ चेकिंग के लिए न रोकने के आदेश का फायदा

वरिष्ठ संवाददाता, गाजियाबाद

नए वीइकल एक्ट के तहत सिर्फ चेकिंग के नाम पर किसी को न रोकने के आदेश का फायदा लुटेरे भी उठाने लगे हैं। दिल्ली-एनसीआर में लूटपाट के बाद चेकिंग के दौरान बाइक के सारे कागजात दिखाकर पुलिस को चकमा देने वाले ऐसे ही गैंग का खुलासा हुआ है। इंदिरापुरम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस गैंग के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शनिवार तड़के एसआई शरदकांत की टीम ने की। बदमाशों के पास से लूट के 32 मोबाइल फोन, 2 बाइक और 3 तमंचे बरामद हुए हैं।

एसपी सिटी मनीष मिश्र ने बताया कि आरोपितों के नाम पंकज, अजय, मोनू और योगेश हैं। पंकज गैंग का लीडर है। वह डकैती की कई वारदात को अंजाम दे चुका है। 2016 में उसने दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में पान मसाला की फैक्ट्री में डकैती डाली थी। वह फैक्ट्री से करीब 80 लाख रुपये लूटकर ले गया था। इस मामले में वह जेल से करीब एक साल पहले बाहर आया था। उसके बाद जिले में अपना गैंग तैयार कर रहा था।

Bबाइक के पूरे कागजात लेकर निकलते थे वारदात करने

Bआरोपितों ने पूछताछ में बताया कि ट्रैफिक नियम सख्त होने के बाद पुलिस को सिर्फ चेकिंग के लिए नहीं रोकने के मिले आदेश के बारे में उन्हें जानकारी मिली थी। इसके बाद वह बाइक के पूरे पेपर और हेलमेट के साथ निकलते थे। इससे पुलिस उन्हें चेक नहीं करती थी। वह दिल्ली से सटे क्षेत्र में लूटपाट कर फौरन दिल्ली एरिया में चले जाते थे। कई बार दिल्ली में वारदात कर गाजियाबाद आ जाते थे। वहीं, चेकिंग के दौरान पूरे पेपर दिखाकर आम लोगों की तरफ निकल जाते थे। हालांकि, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में इस साल 10 से अधिक वारदात करने पर वह नजर में आए। मुखबिर की सूचना के बाद आधार पर उन्हें पकड़ लिया गया।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *