दिल्ली-मेरठ रोड पर लोहे की पत्तियों से भरा ट्रक पलटा

एनबीटी न्यूज, मुरादनगर : दिल्ली-मेरठ रोड पर गांव मनोटा के पास बने यूटर्न पर शनिवार सुबह तेज गति से आ रहा लोहे की पत्ती से भरा ट्रक अनियंत्रित हो पलट गया। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया। वह ट्रक में फंस गया था। लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला। हादसे के बाद दिन निकलते ही हाइवे पर भारी जाम लग गया।

जानकारी के मुताबिक, पंजाब निवासी अमर सिंह ट्रक में लोहे की पत्तियां भरकर मेरठ की ओर से नोएडा जा रहा था। वह शनिवार सुबह जैसे ही दिल्ली-मेरठ रोड पर गांव मनोटा के पास पहुंचा, वहां यूटर्न पर दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। ट्रक का सामान सड़क पर बिखर गया। ट्रक चालक वाहन में ही फंस गया। लोगों ने पुलिस की मदद से ट्रक में फंसे चालाक अमर सिंह को कड़ी मशक्कत के बाद घायल अवस्था में बाहर निकाला। दिन निकलते ही सड़क पर पलटे ट्रक के कारण मेरठ से गाजियाबाद जाने वाले मार्ग पर भयंकर जाम लग गया। वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। इस बीच जाम के कारण ड्यूटी जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई घंटे बाद ट्रक को क्रेन से हटाया गया। उसके बाद जाम खुला।

Source: UttarPradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *