वस, गाजियाबाद : जीडीए वीसी कंचन वर्मा के आदेश के बाद शनिवार को प्रभारी प्रवर्तन जोन-8 अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना साहिबाबाद की टीम ने विक्रम एन्क्लेव और शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। इसमें नक्शे के विपरीत किए गए निर्माण को तोड़ा गया। टीम ने 5 अवैध निर्माण तोड़े और 2 दुकानों को सील किया गया। इस कार्रवाई के दौरान लोगों ने विरोध भी किया और शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की। जीडीए और थाने की पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर रोका। इस मौके पर सहायक अभियंता प्रदीप कुमार शर्मा, अवर अभियंता शिवओम त्यागी, रामानंद, रामेश्वर शर्मा, गणेश चंद्र जोशी एवं राजेंद्र शर्मा के अलावा पुलिस प्रभारी जितेंद्र कालरा, प्रवर्तन दस्ता व थाना साहिबाबाद का पुलिस बल मौजूद रहा।
Source: UttarPradesh